सहायक शिक्षा विकाश अधिकारी (AEDO) मैं जिनका आवेदन नहीं हुआ है वैसे अभ्यार्थी आवेदन कर सकते
- वैसे अभ्यार्थी जो 27 अगस्त 2025 से 26 सितंबर 2025 तक के अंतराल मैं नहीं कर सके थे आवेदन वह अभ्यार्थी आवेदन कर सकता है समय है 05/12/2025 से 12/12/2025 तक
कितना पदों में निकला है भर्ती
कुल 935 पदों में निकली है भर्ती और कटेंगरी वायस इस प्रकार है
पुरुष। महिला
UN —— 374. 131
EWS —– 93. 33
SC ——- 150. 53
ST ——- 10. 04
EBC —– 168. 59
BC —— 112. 39
Backward Class women – 28 . 00
कुल —— 935
शैक्षणिक योग्यता —-
कोई ऐसा सब्जेक्ट से स्नातक पुरा किया होना चाहिए
वेतनमान — प्रारंभिक वेतन स्तर – 5 मुल वेतन 29200 एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर वेतन बढ़ाने का भी सुविधा होगे
उम्र सीमा — दिनांक 01/08/2025 को न्यनतम 21वर्ष एवं अधिकतम अनारक्षित (पुरूष) 37 वर्ष पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला – 40 वर्ष अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) – 42 वर्ष।
स्वतंत्रता सेनानी
सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के पत्रांक –2526 दिनांक 18/02/2016 के अलावा राज्य में वैसे स्वतंत्रता सेनानी जो केंद्र द्वारा पेंशन स्वीकृत है उनके नाती, पोते, पोती ,नथनी, के लिए 2% आरक्षित पद है
AEDO — परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern / Timing)
परीक्षा लिखित होगी। लिखित परीक्षा में 3 पेपर होंगे: सामान्य भाषा (General Language), सामान्य अध्ययन (General Studies) और सामान्य योग्यता / aptitude (General Aptitude)। हर पेपर में 100 प्रश्न और 100 अंक।हर पेपर की अवधि 2 घंटे होगी। यानी कुल तीन पेपर — कुल परीक्षा समय 6 घंटे।
पेपर्स MCQ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) होंगे।
नकारात्मक अंकन (negative marking) है — हर गलत उत्तर पर ⅓ अंक काटे जाएंगे।
सामान्य भाषा (General Language) पेपर “क्वालिफाइंग” है — अर्थात् उस पेपर में न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य है, लेकिन उसकी मार्क्स मेरिट में नहीं जोड़ी जाती।
आमतौर पर General Language में अंग्रेजी व हिंदी दोनों शामिल होते हैं — अंग्रेजी + हिंदी दोनों में न्यूनतम ३०% अंक चाहिये होते हैं।
AEDO — Syllabus (पाठ्यक्रम / विषय-विस्तार)
सामान्य भाषा (General Language — अंग्रेजी + हिंदी)
इस पेपर में निम्न प्रकार के विषय —
Grammar (व्याकरण), Vocabulary (शब्दावली) Synonyms / Antonyms, Idioms & Phrases, Sentence correction (वाक्य शुद्धि) Reading comprehension (पढ़कर समझना), Word usage, Essay / paragraph writing, भाषा-सांदर्भिक उपयोग आदि।
सामान्य अध्ययन (General Studies)
इसमें शामिल विषय —
भारत और बिहार का इतिहास, स्वतंत्रता आंदोलन, भूगोल (भौतिक तथा आर्थिक), प्रमुख नदियाँ, भू-आकृतिक जानकारी आदि
भारतीय राजनीति, राज्य प्रणाली, संविधान, सरकार, अर्थव्यवस्था, सामाजिक-ऐतिहासिक विकास आदि
समसामयिक घटनाएँ (National / International Current Affairs), सामान्य विज्ञान, सामाजिक-आर्थिक मुद्दे आदि।
सामान्य योग्यता / Aptitude (General Aptitude / Mental Ability / Quantitative & Logical Reasoning)
इसमें शामिल विषय —
अंकगणित (Number system), Percentage (प्रतिशत), Ratio & Proportion (अनुपात), औसत (Average), लाभ-हानि (Profit & Loss), सरल व चक्रवृद्धि ब्याज, समय-दूरी, समय कार्य, पाइप-टैंक आदि।
मॉडर्न मैथमेटिक्स जैसे measurement (2D/3D), समय, दूरी, कार्य आदि। A
तार्किक योग्यता (Logical Reasoning), डेटा Interpretation, non-verbal reasoning, श्रृंखला, वर्गीकरण, कोडिंग-डिकोडिंग आदि।
बुनियादी Statistics (सांख्यिकी), डेटा विश्लेषण आदि।
परीक्षा का समय
परीक्षा तीन चरण में होगी क्रमशः
पहले चरण दिनांक – 10/01/2026 से 11/01/2026
दूसरा चरण दिनांक -12/01/2026 से 13/01/2026
तीसरा चरण दिनांक -15/01/2026 से 16//01/2026
नोट-यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से दिया जा रहा है
एडमिट कार्ड
AEDO का एडमिट कार्ड दिसंबर माह के लास्ट सप्ताह में आ जएगा अभ्यर्थी गन आधिकारिक वेबसाइट में जा कर निकाल लेगे
कट ऑफ कितना रहेगा
अभी तक Bihar Public Service Commission (BPSC) ने 2025 के Assistant Education Development Officer (AEDO) परीक्षा का आधिकारिक category-wise cut off है।
लेकिन विभिन्न परीक्षा तैयारी स्रोतों (expert analysis) के आधार पर — 2025 के AEDO परीक्षा के लिए निम्न ** अनुमानित cut off (कट-ऑफ) पसन्द किये जा रहे हैं
अनुमानित Category-wise Cut Off (AEDO 2025 के लिए — अनुमानित)
श्रेणी (Category) अनुमानित कट-ऑफ अंक
General (UR) 215 – 225
EWS 210 – 220
OBC 205 – 215
SC 190 – 200
ST 180 – 190
PwD (विशेष योग्य) 160 – 175
Female (सभी श्रेणी) 180 – 190
पिछली बार का कट ऑफ
AEDO Previous Year Cut Off (पिछले वर्ष का कट-ऑफ) – हिंदी में कंटेंट
Assistant Education Development Officer (AEDO) के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अब तक कोई आधिकारिक ‘पिछले वर्ष का कट-ऑफ’ (Previous Year Cut-off) जारी नहीं किया है।
इसका कारण यह है कि AEDO पद के लिए यह भर्ती पहली बार बड़े पैमाने पर निकाली जा रही है, इसलिए इससे पहले का कोई पुराना डेटा उपलब्ध नहीं है।
क्यों उपलब्ध नहीं है प्रीवियस ईयर कट-ऑफ?
BPSC ने इससे पहले AEDO के नाम से परीक्षा आयोजित नहीं की।
इसलिए न तो किसी वर्ष की कट-ऑफ लिस्ट,
न श्रेणी-वार (General, OBC, SC, ST) कट-ऑफ,
और न ही कोई पुराना रिज़ल्ट रिकॉर्ड आधिकारिक रूप से मौजूद है।
अभी लोग क्या खोज रहे हैं?
वर्तमान में केवल अनुमानित (expected) cut-off सोशल मीडिया या तैयारी वेबसाइटों पर साझा की जा रही है, लेकिन ये आधिकारिक नहीं होतीं।
वास्तविक कट-ऑफ कब मिलेगी?
प्रामाणिक (official) AEDO cut-off परीक्षा के बाद,
रिज़ल्ट और मेरिट लिस्ट जारी होने पर ही उपलब्ध होगी।
निष्कर्ष (Conclusion)
AEDO का पिछले साल का कट-ऑफ उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यह परीक्षा पहले आयोजित ही नहीं हुई है।
असली कट-ऑफ केवल इस वर्ष (2025–26) की परीक्षा के बाद जारी
